![]() |
Dgital Marketing kya hai |
कोई भी सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं या खरीद सकते हैं, समय तेजी से बदल रहा है 5G का जमाना आने वाला है अगर आप आज भी अपने दिमाग में S.T.D. खोलकर बैठे हैं तो इस गहरी नींद से जाग जाइए मतलब सिर्फ इतना है कि अब नंबर डायल करने का समय चला गया वक्त के साथ कदमताल मिलाकर चलना पड़ेगा ,वरना डिजिटल कांति के इस आधी में रोती सिसकती जिंदगी अपनी बाहें फैलाए खड़ी आपका इंतजार कर रही है हो सकता है कुछ बातें आपको कड़वी लगे मगर सच्चाई यही है कि समय के साथ कदम मिलाकर चलने में ही भलाई है जैसे आज से 15 साल पहले मुंबई में एक पेंटर एसोसिएशन हुआ करता था I लाखों लोग इस फिल्मी बैनर, व्यवसाय से जुड़े हुए थे यह लोग वही थे जो फिल्मों के बैनर पर चित्र बनाते थे जो कि सिनेमा हालों के सामने प्रचार व प्रसार के लिए ,इस फिल्म के प्रमोशन के लिए जरूरी होता था लेकिन रातों-रात फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन के आते ही लोग बेरोजगारी के भवर में चले गए से 10 साल पहले तक हाथ से एंब्रायडरी मशीन के जरिए कपड़ों पर फैंसी डिजाइन, कढ़ाई के द्वारा बनाए जाते थे I कंप्यूटराइज्ड एंब्रायडरी मशीन के आते ही करोड़ों लोग रातोंरात बेरोजगार हो गए I मेरा कहने का मतलब सिर्फ इतना ही है कि समय के साथ चलना सीखे वरना तेज रफ्तार से बदलती इस दुनिया में रहना भी मुश्किल हो जाएगा I नई टेक्नोलॉजी आपके रोजगार छीनने के लिए तैयार बैठी हैI
ई मार्केटिंग सेे आने वाले समय में बड़े-बड़े शॉपिंग सेंटर भी प्रभावित होते नजर आएंगे I मानव मशीन का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है अधिकांश जगह ई न का उपयोग जैसे कल कारखानों तथा अन्य जगह किया जा रहा है जिसके कारण रोजगार के साधन लगातार सिमट ते जा रहे हैं मेरा मकसद आपको डराना नहीं है I डिजिटल क्रांति के इस दौर में बड़ी से बड़ी फाइलें पलक झपकते ही दुनिया के इस कोने से उस कोने तक आसानी से पहुंच जा रहे हैं I सोशल मीडिया के जरिए लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं I जीवन पहले के मुकाबले बेहद आसान हो गया है , डिजिटल क्रांति किसी के लिए अभिशाप बना है तो किसी के लिए वरदान अगर आप इस क्रांति से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं तो खुद को समय के साथ बदल दीजिए, वरना समय आप को बदलने के लिए तैयार बैठा है